बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा सौंपने वाले बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अलंकार अग्निहोत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नीतियों से असहमति बना वजह
सूत्रों के मुताबिक, अलंकार अग्निहोत्री ने अपने इस्तीफे में सरकारी नीतियों को लेकर असहमति जाहिर की थी। विशेष रूप से उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े एक मामले पर आपत्ति जताई थी। इन्हीं मुद्दों को लेकर उन्होंने प्रशासनिक पद पर बने रहने में असहजता व्यक्त की थी।
सरकार का सख्त संदेश
योगी सरकार की इस कार्रवाई को प्रशासनिक अनुशासन से जोड़कर देखा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सेवा नियमों के तहत इस तरह सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताना और इस्तीफा देना गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
प्रशासनिक हलकों में हलचल
इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। इसे एक ओर जहां सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर भी बहस छिड़ गई है।
यह मामला आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है, क्योंकि इसमें नीतिगत असहमति और प्रशासनिक अनुशासन—दोनों सवाल आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here