फर्रुखाबाद: 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (national voters day) के अवसर पर रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय (Major SD Singh University) भोजपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक नागरिक को मताधिकार का अधिकार संविधान ने दिया है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध होगी। मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी, लोकतांत्रिक व्यवस्था उतनी ही मजबूत होगी। उन्होंने बीएलओ से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। यदि युवा अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो वे अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को नहीं समझ पाएंगे। मतदान के माध्यम से ही यह तय होता है कि देश और समाज के लिए कैसी नीतियां बनेंगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि हर चुनाव में घर से निकलकर मतदान अवश्य करें, ताकि बेहतर जनप्रतिनिधि चुने जा सकें।
कार्यक्रम के दौरान स्वीप एवं एसआईआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा मतदाता उपस्थित रहे।


