15 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में उमड़ी मरीजों की भीड़, 53 का पंजीकरण, 17 की जांच

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैज बाग में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले (Chief Minister’s Health Fair) का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और मुफ्त जांच व उपचार का लाभ उठाया। शिविर में कुल 53 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जबकि 17 मरीजों की विशेष जांच की गई।

आयोजित स्वास्थ्य मेले में खांसी, जुकाम, बुखार सहित मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में पहुंचे। पंजीकरण के बाद मरीजों ने चिकित्सक डॉ. विपिन सिंह से परामर्श प्राप्त किया। चिकित्सकीय परामर्श के उपरांत फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत द्वारा मरीजों को निःशुल्क जीवन रक्षक दवाइयां वितरित की गईं।

फार्मासिस्ट वीरेंद्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मेले में कुल 53 मरीज आए, जो मुख्य रूप से खांसी, जुकाम व बुखार जैसी समस्याओं से ग्रसित थे। इसके अतिरिक्त एलटी अलका द्वारा 17 मरीजों की शुगर संबंधी जांच की गई, जिससे समय रहते बीमारियों की पहचान कर उपचार संभव हो सका।

स्वास्थ्य मेले में एएनएम पूजा ने महिला मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए परिवार नियोजन से जुड़ी महत्वपूर्णजानकारी दी। उन्होंने “हम दो, हमारे दो — छोटा परिवार, सुखी परिवार” का संदेश देते हुए महिलाओं को संतुलित और स्वस्थ जीवन अपनाने की सलाह दी।

स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में वार्ड ब्वॉय राजेश कुमार का भी विशेष सहयोग रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो रही हैं और गरीब व जरूरतमंदों को बड़ा लाभ मिल रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article