15 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

चोरी की वारदातों पर पुलिस सख्त, सर्राफा व्यापारियों के साथ की बैठक।

Must read

परिचय चोरी की वारदातों पर पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों के साथ की बैठक

कायमगंज/फर्रुखाबाद: क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी (theft) की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस (Police) ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की कवायद तेज कर दी है। रविवार को प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी ने कोतवाली परिसर में नगर के प्रमुख सर्राफा कारोबारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से सुरक्षा मानकों को अपनाने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सर्राफा दुकानें चोरों के निशाने पर रहती हैं, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूरी हैं। उन्होंने व्यापारियों से अपनी दुकानों के बाहर उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट की व्यवस्था करने और निजी चौकीदार तैनात करने का आह्वान किया। उन्होंने सुझाव दिया कि कैमरों का फोकस सड़क की ओर भी रखें ताकि संदिग्धों की पहचान आसानी से हो सके।

प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस की टीमें रात भर गश्त कर रही हैं और जगह-जगह पिकेट तैनात किए गए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कई बार पुलिस बल की व्यस्तता का लाभ उठाकर शातिर अपराधी वारदात को अंजाम दे देते हैं। ऐसी स्थिति में व्यापारियों की जागरूकता और सहयोग अपराध रोकने में निर्णायक साबित होगा।

इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, शालीन अग्रवाल, मनीष वर्मा, अमित वर्मा, आशीष वर्मा, नीरज वर्मा, केतन वर्मा, आनंद कुमार वर्मा, राजेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, विक्रांत वर्मा और पवन वर्मा समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने भी पुलिस को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और सुरक्षा व्यवस्था में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article