फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव सिंधौली में दिव्यांग से गाली गलौज किया मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया घटना की तहरीर पीड़ित के भाई ने पुलिस को दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित दिव्यांग के भाई ओमवीर पुत्र गंगाराम निवासी सिधौली ने कहा कि उसका दिव्यांग भाई कौशल जाटव बकरियां चराने के लिए खेत में गया था तभी गांव के ही मुकेश राजपूत पुत्र मदनलाल व उसके छोटे भाई ने कौशल के साथ गाली-गलौज किया मना करने पर मारपीट की और बहाना बना दिया कि कौशल उनके खेतों में बकरी चराना चाहता था। मारपीट करने से कौशल के में गंभीर चोटें आई हैं। ओमवीर ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा लेकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।





