लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दबंग युवकों की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है। दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित ग्लोब कैफे पर कुछ दबंग युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक सुफियान को बनाया निशाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक की पहचान सुफियान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दबंग युवकों ने सुफियान पर हमला कर दिया और उसे लात-घूंसे व डंडों से बुरी तरह पीटा। हमलावरों की दबंगई से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
कैफे में दहशत, लोग सहमे
घटना के दौरान ग्लोब कैफे में मौजूद लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर युवक खुलेआम गुंडागर्दी करते रहे और किसी को भी बीच-बचाव का मौका नहीं मिला।
दुबग्गा थाना क्षेत्र का मामला
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गुंडागर्दी से आम लोगों में भय का माहौल है।
पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


