कलर्स टीवी का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘द 50’ जल्द ही ऑनएयर होने जा रहा है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शो के सेट की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है। भव्य महल जैसे सेट, शाही थीम और दमदार कांसेप्ट ने ‘द 50’ को लॉन्च से पहले ही चर्चा में ला दिया है।

शो को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही था कि इसमें कौन-कौन से चेहरे नजर आएंगे। अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है, क्योंकि शो के कई कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं। टीवी एक्टर्स, बिग बॉस फेम स्टार्स, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूब क्रिएटर्स—सब एक ही मंच पर नजर आने वाले हैं।

बिग बॉस 18 में नजर आ चुके रजत दलाल भी ‘द 50’ का हिस्सा होंगे। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ द 50 का इनवाइट पकड़े हुए फोटो शेयर कर इस बात की पुष्टि की। उनके कैप्शन—“सुना है मार्केट में कोई शेर आया है?”—ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है।

बेबिका धुर्वे, जो बिग बॉस ओटीटी 2 में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी गईं, इस शो में भी नजर आएंगी। उन्होंने अपने इनवाइट के साथ लिखा कि “महलों की रानी को महलों के राजा का बुलावा आया है,” जिससे साफ है कि वह शो को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं।

अर्चना गौतम भी ‘द 50’ का हिस्सा बनेंगी। बिग बॉस और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी अर्चना ने शो को ज्वाइन करने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की। वहीं रियलिटी टीवी के पावर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी इस शाही मुकाबले में साथ नजर आएंगे, जिसे लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।

यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया से भी कई बड़े नाम इस शो में शामिल हो रहे हैं। वंशज सिंह, मैक्सटर्न (सागर ठाकुर), दुष्यंत कुकरेजा, फैजू, अर्चित कौशिक और लक्ष्य कौशिक जैसे डिजिटल स्टार्स शो में एंटरटेनमेंट और टक्कर का लेवल बढ़ाते नजर आएंगे।

बिग बॉस से जुड़ी कई चर्चित हस्तियां भी ‘द 50’ में दिखेंगी। निक्की तंबोली अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ शो में एंट्री करेंगी। इसके अलावा लवकेश कटारिया, नेहल चुडासमा, शिव ठाकरे, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत, और नटालिया जैसे नाम भी कंफर्म हो चुके हैं।

टीवी इंडस्ट्री से उर्वशी ढोलकिया, रिद्धि डोगरा, शाइनी दोशी, करण पटेल, चाहत पांडे, नीलम गिरी और श्वेत तोमर जैसे कलाकार भी शो का हिस्सा होंगे। वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन सुमेरा शेख शो में ह्यूमर का तड़का लगाती नजर आएंगी।

एक्शन और फिटनेस के मामले में शो को मजबूत बनाने आ रही हैं कृष्णा श्रॉफ, जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी में अपनी निडरता साबित की थी। इसके साथ ही रोडीज और स्प्लिट्सविला फेम हामिद बरकजी और रियलिटी टीवी स्टार दिग्विजय राठी भी मुकाबले को और दिलचस्प बनाएंगे।

इतने बड़े और विविध कंटेस्टेंट्स की लिस्ट के साथ ‘द 50’ को लेकर साफ है कि यह शो ड्रामा, एक्शन, रणनीति और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होने वाला है। 1 फरवरी से शुरू हो रहे इस रियलिटी शो में आखिर कौन शेर बनकर दहाड़ेगा और कौन बाजी मारेगा, इसका जवाब दर्शकों को जल्द ही मिलने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here