ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते भले ही ज्यादा रिलीज न हों, लेकिन जो चुनिंदा फिल्में और शोज आ रहे हैं, वे दर्शकों को पूरा एंटरटेनमेंट देने का वादा करते हैं। खास बात यह है कि इस बार एक भी नई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, लेकिन सभी इंटरनेशनल कंटेंट को आप हिंदी में भी एन्जॉय कर सकेंगे।

जनवरी का आखिरी हफ्ता होने के बावजूद नेटफ्लिक्स की यह लिस्ट काफी दमदार नजर आ रही है। सस्पेंस-थ्रिलर, रोमांच, डॉक्यूमेंट्री और रोमांस—हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। अगर आप 26 जनवरी की छुट्टी घर पर आराम से बिताने का प्लान बना रहे हैं, तो यह कंटेंट आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होना चाहिए।

इस हफ्ते की सबसे रोमांचक पेशकश है ‘स्कायक्रैपर लाइव’, जो 24 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह शो एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाता है, जो दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक पर बिना किसी खास सेफ्टी इंतजाम के चढ़ता नजर आता है। ऊंचाई का डर और सांसें रोक देने वाला रोमांच इस शो को बेहद खास बनाता है।

अगर आप थ्रिल और एडवेंचर के शौकीन हैं, तो ‘स्कायक्रैपर लाइव’ आपको अपनी सीट से बांधे रखेगी। यह शो दर्शकों को उस अनुभव के बेहद करीब ले जाता है, जिसे देखकर दिल की धड़कनें तेज हो जाएं।

वहीं, अगर आप हल्का-फुल्का और हंसाने वाला कंटेंट देखना चाहते हैं, तो 27 जनवरी को रिलीज हो रही ‘माइक एप्स – डेल्यूजनल’ आपके लिए परफेक्ट है। यह एक स्टैंडअप कॉमेडी स्पेशल है, जिसमें माइक एप्स अपने अंदाज में जिंदगी, रिश्तों और समाज पर मजेदार तंज कसते नजर आएंगे।

गणतंत्र दिवस के अगले ही दिन रिलीज होने वाला यह शो आपके मूड को फ्रेश करने का काम करेगा। हंसी और मजाक के जरिए यह शो रोजमर्रा की टेंशन से थोड़ी राहत जरूर देगा।

इसी दिन यानी 27 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर एक खास डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘टेक दैट’ भी रिलीज हो रही है। यह डॉक्यूमेंट्री लंदन के कुछ सबसे आइकॉनिक बॉय बैंड्स की सच्ची कहानी को सामने लाती है। इसमें फेम, संघर्ष और पर्दे के पीछे की दुनिया को बेहद करीब से दिखाया गया है।

इस डॉक्यूमेंट्री की खास बात यह है कि इसमें कई अनदेखी आर्काइव फुटेज शामिल की गई हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होंगी। म्यूजिक लवर्स के लिए यह फिल्म खास दिलचस्प साबित हो सकती है।

रोमांस और ड्रामा पसंद करने वालों के लिए ‘ब्रिगरटन’ एक बार फिर चर्चा में है। इंग्लैंड के रीजेंसी युग पर आधारित यह शो शक्तिशाली ब्रिगरटन परिवार के आठ भाई-बहनों की कहानी दिखाता है, जो प्यार की तलाश में हैं, लेकिन रास्ते में कई मुश्किलों का सामना करते हैं।

अब तक ‘ब्रिगरटन’ के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। चौथे सीजन में कहानी किस मोड़ पर पहुंचेगी और कौन सा नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, इसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है।

कुल मिलाकर, जनवरी के आखिरी हफ्ते में नेटफ्लिक्स की यह पेशकश भले ही छोटी हो, लेकिन कंटेंट के मामले में किसी से कम नहीं है। अगर आप घर बैठे 26 जनवरी का वीकेंड एन्जॉय करना चाहते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज साबित हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here