बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ को लेकर दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मेकर्स ने एक दमदार अनाउंसमेंट वीडियो के साथ यह साफ कर दिया है कि शाहरुख खान 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में वापसी करने जा रहे हैं। वीडियो सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लेकिन इसी के साथ एक बड़ी चिंता भी जन्म लेती दिखी।

अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख खान को बेहद डेडली और इंटेंस अवतार में दिखाया गया है। वीडियो के अंत में लिखा गया है— “साल का अंत खौफ के साथ होगा”। इस लाइन ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया। कमेंट सेक्शन में लोग शाहरुख के नए लुक और फिल्म के टोन की जमकर तारीफ करते नजर आए।

एक यूजर ने लिखा, “शाहरुख को पहले कभी इस तरह के अवतार में नहीं देखा।” वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया, “दहशत कायम करने के लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती।” सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में हजारों कमेंट्स आ गए।

हालांकि तारीफों के बीच कुछ फैंस ने एक ऐसी बात नोटिस कर ली, जिसने बहस छेड़ दी। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि ‘किंग’ की रिलीज डेट के आसपास मार्वल की बड़ी फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ रिलीज हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “क्या किंग एवेंजर्स डूम्सडे के दिन आ रही है?” वहीं दूसरे ने सवाल किया, “मार्वल से भिड़ने का सोच रहे हैं क्या?”

दरअसल, मार्वल की ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ 18 दिसंबर 2026 को रिलीज होने वाली है, यानी शाहरुख खान की फिल्म से ठीक छह दिन पहले। यही वजह है कि फैंस को डर सता रहा है कि कहीं यह क्लैश ‘किंग’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को नुकसान न पहुंचा दे।

मार्वल की एवेंजर्स फ्रेंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए जानी जाती है। साल 2019 में रिलीज हुई ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने दुनियाभर में 2.761 बिलियन डॉलर की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। यह उस समय की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी और इसके आसपास रिलीज हुई कई फिल्मों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।

भारत में भी ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का क्रेज जबरदस्त रहा था। फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में 157.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उस समय किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग थी। इसने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे, जिसमें ‘बाहुबली 2’ का नाम भी शामिल था।

एवेंजर्स सीरीज की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इसमें स्पाइडरमैन, आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, थॉर, डॉक्टर स्ट्रेंज जैसे कई सुपरहीरोज एक साथ नजर आते हैं। हर किरदार की अपनी मजबूत फैन फॉलोइंग है, जिससे फिल्म की कमाई लगभग तय मानी जाती है।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या शाहरुख खान और मेकर्स इस बड़े हॉलीवुड क्लैश के बावजूद अपनी रिलीज डेट पर टिके रहेंगे या फिर रणनीति बदलेंगे। कुछ फैंस का मानना है कि शाहरुख की स्टार पावर और ‘किंग’ का यूनिक कंटेंट फिल्म को मजबूत बनाए रखेगा, वहीं कुछ को डर है कि एवेंजर्स का तूफान सब कुछ बहा ले जाएगा।

फिलहाल मेकर्स की तरफ से रिलीज डेट बदलने को लेकर कोई संकेत नहीं मिला है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या बॉलीवुड का बादशाह मार्वल के सुपरहीरोज से सीधी टक्कर लेने का रिस्क उठाएगा या फिर आखिरी वक्त पर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here