16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

युवक ने युवती की बेरहमी से पिटाई, कॉलोनी में मचा हड़कंप

Must read

मुरादाबाद: मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। मझोला थाना क्षेत्र के चाउ की बस्ती में एक युवक (young man) ने कॉलोनी के बीच युवती की बेरहमी से पिटाई (beat up) कर दी। घटना के दौरान युवक ने युवती को लात-घूंसों से जमकर पीटा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक का गुस्सा इस कदर बेकाबू था कि वह युवती पर लगातार हमला करता रहा। चीख-पुकार सुनकर जब कॉलोनीवासी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बीच-बचाव करते हुए युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद मामला और अधिक तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक एलएलबी (LLB) का छात्र है। जानकारी के अनुसार युवक और युवती लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने सरेआम युवती के साथ मारपीट की।

घटना के बाद पीड़ित युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उसे न्याय की उम्मीद टूटती नजर आ रही है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे मामलों में अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे। वहीं पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

फिलहाल मामला उत्तर प्रदेश पुलिस के संज्ञान में बताया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस गंभीर प्रकरण में क्या कार्रवाई करती है और पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article