लखनऊ: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पार्टी शनिवार से प्रदेशव्यापी महारैली अभियान की शुरुआत कर रही है, जिसका पहला आयोजन सीतापुर में होगा। कांग्रेस की योजना अलग-अलग मंडलों में कुल 30 महारैलियां आयोजित करने की है, जिनके जरिए पार्टी पंचायत और विधानसभा चुनाव के लिए अपनी नीतियों, मुद्दों और संगठन की ताकत को जनता के सामने रखेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इन महारैलियों का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रमुख स्थानों पर होने वाली महारैलियों में सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्तर की मजबूती मिलेगी।
अजय राय के अनुसार सीतापुर के बाद अगली महारैली आगरा में आयोजित की जाएगी। इसके बाद एक फरवरी को लखनऊ और आठ फरवरी को वाराणसी में बड़ी रैलियों की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में 14 फरवरी को अलीगढ़, 16 फरवरी को सहारनपुर, 28 फरवरी को रामपुर, 12 मार्च को लखीमपुर खीरी, 22 मार्च को बदायूं, 29 मार्च को बाराबंकी, 31 मार्च को मुजफ्फरनगर और पांच अप्रैल को बागपत में महारैली प्रस्तावित है।
कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि प्रदेशभर में इस तरह के बड़े आयोजनों से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और जनता तक संगठन की बात प्रभावी ढंग से पहुंचेगी। महारैलियों के माध्यम से कांग्रेस सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने के साथ-साथ अपने वैकल्पिक एजेंडे को भी सामने रखेगी, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिल सके।


