18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

दर्दनाक हादसा: खुले ट्रांसफार्मर से बच्चे का हाथ कटा, ग्रामीणों में आक्रोश

Must read

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से जुड़ा एक बेहद दर्दनाक (Tragic accident) मामला सामने आया है। मल्लावां ब्लॉक के परमी गांव में खुले में रखे ट्रांसफार्मर (transformer) की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे का हाथ कट गया। यह हादसा गांव में चर्चा और आक्रोश का विषय बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में लगा ट्रांसफार्मर लंबे समय से खुले में और बिना किसी सुरक्षा घेराबंदी के रखा हुआ था। एक सप्ताह पूर्व खेलते समय बच्चा ट्रांसफार्मर के बेहद करीब चला गया, जहां करंट की चपेट में आने से उसका हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बाद में कटना पड़ा। हादसे के बाद परिजन बच्चे को तत्काल इलाज के लिए ले गए, लेकिन घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद विद्युत विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। न तो ट्रांसफार्मर को सुरक्षित किया गया और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार खुले ट्रांसफार्मर को लेकर शिकायत की थी, लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब मासूम के साथ हुए इस हादसे के बाद गांव में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि यदि समय रहते सुरक्षा इंतजाम किए गए होते, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

ग्रामीणों ने मांग की है कि

खुले में रखे सभी ट्रांसफार्मरों को तत्काल सुरक्षित किया जाए,
जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो,
और घायल बच्चे के इलाज व मुआवजे की व्यवस्था की जाए।

यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और विभाग कितने गंभीर हैं। एक मासूम का भविष्य दांव पर लगने के बाद भी यदि सिस्टम नहीं जागता, तो यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि सीधी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास माना जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article