फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पर मेरा युवा भारत कार्यक्रम के अंतर्गत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की पहल पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, एनसीसी कैडेट्स और स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
जागरूकता रैली की शुरुआत दुर्गा नारायण पीजी कॉलेज से हुई, जो ब्रह्मदत्त स्टेडियम, एमआईसी स्कूल के सामने से होते हुए कलेक्ट्रेट सभागार पहुंची और पुनः दुर्गा नारायण पीजी कॉलेज में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान युवा हाथों में स्लोगन कार्ड लेकर मतदान से जुड़े नारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे पूरे शहर में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रजनीकांत (उप जिलाधिकारी सदर) उपस्थित रहे। उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं का बैच लगाकर सम्मान भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए।
एसडीएम ने कहा कि “मतदान के माध्यम से हम ऐसे प्रतिनिधि का चयन करते हैं, जो देश और समाज के विकास में सहायक हो। सही व्यक्ति का चुनाव ही मजबूत लोकतंत्र की नींव है।” इस अवसर पर सुभाष राजपूत (उप संभागीय परिवहन अधिकारी) ने भी युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया और साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
एनएसएस के प्रभारी आलोक बिहारी ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य है। मतदान के माध्यम से ही युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में एमआईसी स्कूल के प्रधानाचार्य गिरजा शंकर ने भी अपने विचार रखते हुए युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम का संचालन निहारिका पटेल ने किया, जबकि प्रशिक्षक रोहित दीक्षित ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी युवाओं और प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर दुर्गा नारायण पीजी कॉलेज के प्राचार्य, मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक सुमित कुमार, विकास कुमार, मीणा, अश्मित, राहुल, वैभव सक्सेना सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।


