18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

मोहम्मदाबाद में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Must read

डीएसपी अजय वर्मा के नेतृत्व में बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड के साथ सघन चेकिंग अभियान

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मद्देनज़र किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया है। इसी क्रम में अजय वर्मा के नेतृत्व में बम स्क्वॉड, एंटी सबोटाज टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ सघन जांच अभियान चलाया गया। यह विशेष अभियान कस्बा मोहम्मदाबाद, नीम करोरी रेलवे स्टेशन और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नीम करोरी मंदिर परिसर में संचालित किया गया। अभियान के दौरान संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी गई और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखी गई।

डॉग स्क्वॉड हैंडलर धर्मपाल सिंह अपने प्रशिक्षित डॉग ‘गिवी’ के साथ मौजूद रहे। वहीं एंटी सबोटाज टीम से हेड कांस्टेबल शिवाकांत और विशाल बलियान ने टीम के साथ मिलकर संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से जांच की। अभियान में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक सुरेश चाहर, यतेंद्र सिंह, उदयपाल सिंह राजावत, अरविंद अवस्थी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

टीम ने सबसे पहले कस्बा मोहम्मदाबाद के प्रमुख मार्ग बेवर रोड और संकिसा रोड पर स्थित दुकानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों की गहन तलाशी ली। इसके बाद नीम करोरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और अन्य संवेदनशील स्थानों की सघन जांच की गई। जांच अभियान के अगले चरण में पुलिस टीम तपोस्थली बाबा लक्षण दास के मंदिर, नीम करोरी पहुंची, जहां मंदिर परिसर, आसपास की दुकानों, गुफा तथा ऊपर बने आवासीय हिस्सों को भी बारीकी से चेक किया गया। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को लेकर टीम ने पूरी सतर्कता बरती।

इस दौरान डीएसपी अजय वर्मा ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किराए पर कमरा देने से पहले बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए।

डीएसपी ने कहा कि पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही अपराधों और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। इस सघन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में सुरक्षा का स्पष्ट संदेश गया है, जिससे आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article