फर्रुखाबाद: भारी ठंड के बीच मिनिट कुंम माघ मेला राम नगरिया (Mela Ram Nagariya) में मांग मेला पर्व पर हजारों की संख्या में भक्तजनों श्रद्धालुओं (devotees, devotees) व साधु संत जन गंगा में डुबकी लगाकर जल दान कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाटों पर भीड़ होने के चलते गोताखोर तैनात किए गए हैं ताकि कोई अपनी घटना ना सामने आए।बताते चलें कि मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । जनपद व गैर जनपदों से श्रद्धालु लगातार माघ मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
माघ मेलै को को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालु कल्पवास, दान-पुण्य और गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते रहे । मौसम के सही होने पर गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। तड़के सुबह से ही हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष गूंज रहे हैं। श्रद्धालु त् आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मेला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। घाटों और मेला परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल, जल पुलिस और स्वास्थ्य टीमें तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे स्नान के दौरान निर्धारित घाटों का ही उपयोग करें, ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
कुल मिलाकर, माघ मेले के दौरान आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मौनी अमावस्या के पर्व श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा देखने को मिला है। नागा अखाड़ा ,जूना अखाड़ा , निर्मोही अखाड़ा, दुर्वासा ऋषि आश्रम में भजन कीर्तन और अध्यात्म का वातावरण बना हुआ है। मेले की सुरक्षा के लिए स्थापित पुलिस कोतवाली के सुरक्षाकर्मी इंचार्ज एलर्ट बने हुए हैं ताकि कोई अपराधी घटना न हो। रूट डायवर्जेंट भी मेले में यातायात और आसपास के यातायात को संरक्षित रखने के लिए किया गया था जो पूर्णत लागू दिखाई दिया। गंगा घाट पर सुबहसे ही भक्तों की भीड़ आना शुरू हो जाती है।


