फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम खलासपुर जरारी में पत्नी (wife) की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पति (Husband) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खलासपुर जरारी निवासी 25 वर्षीय अनीता की उसके पति सच्चे लाल ने घरेलू विवाद के दौरान चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।
पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें आरोपी ने अनीता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना जहानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सच्चे लाल को आलाकत्ल चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश राय ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में विधिक कार्रवाई आगे भी जारी है।


