– जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर बोले सपा अध्यक्ष— पीडीए की लड़ाई और तेज होगी
लखनऊ: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री, ने भाजपा सरकार (BJP government) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अधर्म के रास्ते पर चल रही है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी और साधु-संतों को गंगा स्नान से रोका जाना सबसे बड़ा अधर्म है और यह सीधे-सीधे सनातन धर्म का अपमान है। इस पाप की भागीदार भाजपा सरकार है।
अखिलेश यादव ने कहा कि पूज्यनीय शंकराचार्य जी का पूरा सम्मान होना चाहिए। शंकराचार्य जी के पक्ष में पूरे देश के साधु-संत और सनातन धर्म के अनुयायी खड़े हैं। भाजपा सरकार अधिकारियों पर दबाव डालकर उनसे अधर्म करवा रही है—नोटिस भेजवाना, गंगा स्नान से रोकना और साधु-संतों के साथ दुर्व्यवहार करना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी और उनके सहयोगी साधु-संतों के साथ दुर्व्यवहार और चोटी खींचने जैसी घटनाएँ बड़े अपमान का प्रतीक हैं।
अगर योगी होने का प्रमाण माँगा जाए तो?
सपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार शंकराचार्य जी से प्रमाण-पत्र मांग रही है। यदि कोई मुख्यमंत्री से योगी होने का प्रमाण-पत्र मांग ले तो क्या वे देंगे? उनके पास योगी होने का क्या प्रमाण है?
समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार यदि किसी शंकराचार्य या साधु-संत का अपमान करेगी तो समाजवादी पार्टी उसके विरोध में मजबूती से खड़ी रहेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, किसान और आम जनता की जान की कोई कीमत नहीं है। लोगों की सुरक्षा तभी सुनिश्चित होगी जब भाजपा सत्ता से हटेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की लड़ाई को आगे बढ़ा रही है।
भाजपा की सोच गंदगी से भरी
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गोमती नदी को गंदा कर दिया है और भाजपा की सोच भी वैसी ही गंदी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक और पूंजीवादी नीतियों को बढ़ावा दे रही है, बड़े उद्योगपतियों के लिए कानून बना रही है, जिससे अमीर-गरीब की खाई बढ़ती जा रही है। किसान संकट में हैं और नौजवानों के पास रोजगार नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे समय में समाजवादी आंदोलन और जनेश्वर मिश्र जी के संघर्ष याद आते हैं। उन्होंने समाजवादी विचारधारा को ताकत दी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया, नेताजी मुलायम सिंह यादव और जनेश्वर मिश्र के विचारों व आंदोलनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है और किसानों, गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और नौजवानों के हित में कार्य करती रहेगी।


