11 C
Lucknow
Thursday, January 22, 2026

माय भारत युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत कायमगंज ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Must read

कायमगंज (फर्रुखाबाद): माय भारत युवा एवं खेल मंत्रालय (My India Ministry of Youth Affairs and Sports) के अंतर्गत ब्लॉक कायमगंज (Kaimganj block) के सीपी विद्या निकेतन स्कूल परिसर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो, लंबी कूद, दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में युवाओं की भारी भागीदारी ने आयोजन को सफल और यादगार बना दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कायमगंज विधायिका श्रीमती सुरभि गंगवार रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को खेलकूद, सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।

जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नई सोच और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने से युवाओं की छिपी प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। खेलकूद से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक एवं सकारात्मक ऊर्जा भी प्राप्त होती है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेश तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ते हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। वहीं सीपी विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य श्री आर.के. वाजपेई ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को लक्ष्य के प्रति निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अनिकेत एवं साउथ खान निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक विकास कुमार, अश्मित, गोविंद, रवि शाक्य, आदित्य राठौर सहित अनेक युवाओं ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article