11 C
Lucknow
Thursday, January 22, 2026

रामनगरिया मेले में बढ़ी रौनक, श्रद्धालुओं की भीड़ और जमकर खरीदारी से व्यापारियों के चेहरे खिले

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): ढाईघाट शमशाबाद (Dhaighat Shamshabad) स्थित गंगा नदी के पावन तट पर सजे रामनगरिया मेले (Ramnagariya fair) में इन दिनों खासा उत्साह और चहल-पहल देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ और जमकर हो रही खरीदारी से मेले की रौनक में चार चांद लग गए हैं। मेले में उमड़ रही आस्था और व्यापारिक गतिविधियों ने पूरे क्षेत्र को जीवंत बना दिया है।

जानकारी के अनुसार गंगा मैया के पावन तट पर आयोजित इस धार्मिक मेले में बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और कल्पवासी अपने-अपने डेरे जमाए हुए हैं। श्रद्धालु प्रातःकाल गंगा स्नान कर गंगा मैया की आराधना में लीन नजर आ रहे हैं और सुख-समृद्धि की कामनाएं कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेले में आए व्यापारी भी अपने-अपने प्रतिष्ठान सजा कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके चलते मेले में नए-नए प्रतिष्ठानों के सजने का सिलसिला भी तेज हो गया है। गुरुवार को तो स्थिति यह रही कि सुबह से ही मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया और पूरे श्रद्धा भाव से गंगा मैया की आराधना की।

गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का भ्रमण किया और अपनी-अपनी पसंद की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। खाने-पीने के स्टॉल, पूजा सामग्री, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, कपड़े और खिलौनों की दुकानों पर विशेष भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं की इस खरीदारी से व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और मेले का माहौल पूरी तरह उत्सवमय बन गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article