– लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी षड्यंत्रों पर सख्त संदेश
सोनीपत/लखनऊ: गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बेटियों (daughters) के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी षड्यंत्रों को पूरी शक्ति और जागरूकता के साथ रोका जाएगा। सीएम योगी हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल में बाबा नागेवाला धाम में आयोजित नाथ संप्रदाय की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं आठ मान के भव्य भंडारा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक योगी, संत या संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं होता। “संन्यासी की कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होती—धर्म ही उसकी संपत्ति है और राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान। यदि राष्ट्रीय स्वाभिमान को चुनौती दी जाती है तो खुलकर उसका सामना करना चाहिए।” उन्होंने चेताया कि धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर करने वाले ‘कालनेमि’ तत्वों से समाज को सतर्क रहना होगा।
लव जिहाद व डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर कड़ा रुख
सीएम योगी ने कहा कि डेमोग्राफी बदलने की साजिश, लव जिहाद के नाम पर बेटियों के साथ हो रहे छल को पूरी ताकत से रोका जाएगा। इसके लिए साधु-संतों, जागरूक समाज और परिवारों को आगे आना होगा। उन्होंने 2009 के केरल हाईकोर्ट के उस अवलोकन का उल्लेख किया जिसमें ‘लव जिहाद’ को राज्य की सामाजिक संरचना बदलने की साजिश बताया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संयुक्त परिवारों की संस्कारित परंपरा समाज को मजबूती देती है, जिसे पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है।“धर्म केवल उपासना विधि नहीं, बल्कि अभ्युदय और उत्थान का मार्ग है—जहां भौतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास साथ चलते हैं।” सीएम योगी ने नाथ पंथ को भारत की प्राचीनतम उपासना परंपराओं में से एक बताते हुए कहा कि इसकी गुरु-परंपरा ने समाज को जोड़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक नाथ संप्रदाय की परंपरा सनातन मूल्यों का सशक्त प्रमाण है।
“अगले हजार साल भारत और सनातन के हैं”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ साकार हो रहा है।“अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प और प्रयागराज में संगम स्नान—ये सब सनातन के पुनर्जागरण के प्रतीक हैं। अगले हजार वर्षों तक दुनिया में भारत और सनातन का डंका बजेगा।”
उन्होंने आँकड़ों के साथ बताया कि
काशी में प्रतिदिन डेढ़–दो लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या में रोज डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर साढ़े चार करोड़ श्रद्धालुओं ने एक दिन में स्नान किया—जो कई देशों की आबादी से अधिक है।
नशे और ड्रग्स के खिलाफ समाज को संगठित होने का आह्वान
सीएम योगी ने कहा कि दुश्मन नशे के जरिए युवाओं को कमजोर करना चाहते हैं। सीमा पार से आने वाला ड्रग राष्ट्रविरोधी साजिश है।
“जहां भी ऐसी गतिविधि दिखे, पुलिस और समाज—दोनों को सूचित करें और संगठित प्रतिकार करें।”
जल–नदी संरक्षण पर जोर
उन्होंने सरस्वती नदी के पुनर्जीवन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि तालाब और नदियों का संरक्षण भविष्य की सुरक्षा है। “जैसे बैंक में जमा बिना पैसा नहीं मिलता, वैसे ही जल संरक्षण बिना भविष्य सुरक्षित नहीं।”
समारोह और संतों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हवन–आरती की और भगवान गोरक्षनाथ की प्रतिमा भेंट की गई। आयोजन के संरक्षक महंत योगी बालकनाथ महाराज और आयोजक महंत बालयोगी मसारनाथ जी महाराज को धन्यवाद दिया गया। देशभर से आए नाथ संप्रदाय के संतों और श्रद्धालुओं की बड़ी उपस्थिति रही।


