– 15 दिनों में पार्क बहाल करने के निर्देश, व्यवस्थाओं में सुधार के आदेश
जलालाबाद: नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के अध्यक्ष शकील अहमद खान ने नगर के एकमात्र प्रमुख सार्वजनिक स्थल भामाशाह पार्क (Bhamashah Park) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क की बदहाल स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई और 15 दिनों के भीतर पार्क को पूर्ण रूप से बहाल करने के निर्देश दिए।
बताया गया कि बीते कुछ समय से ठेका न होने के कारण पार्क की नियमित देखरेख नहीं हो पा रही थी। इसका नतीजा यह हुआ कि—
पेड़-पौधे सूखने लगे,
घास और हरियाली खत्म होती चली गई,
रंग-रोगन और झोपड़ी पेंटिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
सोलर प्लांट व अन्य सुविधाएं भी खराब हालत में पाई गईं,
स्थिति की सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वयं मौके पर पहुंचे और हर व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष शकील अहमद खान ने संबंधित प्रभारी नितिन शर्मा को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि—सूखी घास को हटाया जाए।
खराब पेड़-पौधों को बदला जाए, झोपड़ी, रंग-रोगन और पेंटिंग का कार्य कराया जाए। सोलर प्लांट सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए
उन्होंने साफ कहा कि 15 दिनों के भीतर पार्क को दोबारा जनोपयोगी स्थिति में लाया जाए, ताकि आम नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि भामाशाह पार्क नगरवासियों के लिए एकमात्र प्रमुख सार्वजनिक पार्क है और इसकी उपेक्षा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आगे कार्रवाई भी की जा सकती है। नगर पालिका अध्यक्ष के औचक निरीक्षण के बाद अब भामाशाह पार्क की दशा सुधरने की उम्मीद जगी है। तय समयसीमा में काम पूरा हुआ तो नगरवासियों को एक बार फिर हराभरा और सुव्यवस्थित पार्क मिलने की संभावना है।


