हजारों कार्यकर्ता, सैकड़ों वाहन, बुलडोजर से पुष्पवर्षा—कानपुर में दिखा संगठन का दम
कानपुर: प्रदेश की राजनीति में उस समय जोरदार हलचल देखने को मिली, जब पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) के नेतृत्व में 20 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो (mega road show) निकाला गया। यह रोड शो केवल एक स्वागत कार्यक्रम नहीं, बल्कि भाजपा की संगठनात्मक ताकत और चुनावी तैयारी का खुला प्रदर्शन माना जा रहा है। रोड शो के दौरान सबसे अधिक चर्चा में रहा बुलडोजर, जिससे प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पर फूलों की बारिश की गई।
कार्यकर्ताओं ने इसे योगी सरकार की सख्त कानून-व्यवस्था, अवैध कब्जों पर कार्रवाई और ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का प्रतीक बताया। पूरे मार्ग पर “भाजपा जिंदाबाद” और “योगी–मोदी जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे। इस विशाल रोड शो की जमीनी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सांसद रमेश अवस्थी ने संभाली।
रूट प्लानिंग,
मंच व स्वागत प्वाइंट,
कार्यकर्ताओं की तैनाती,
यातायात और सुरक्षा समन्वय
हर स्तर पर की गई व्यवस्थाओं को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद रमेश अवस्थी की संगठनात्मक क्षमता की सराहना की।

बताया गया कि समयबद्ध और अनुशासित ढंग से रोड शो संपन्न कराना उनकी सक्रिय भूमिका का परिणाम रहा। जहां एक ओर रोड शो में जोश चरम पर था, वहीं कानपुर में बैनर और पोस्टर लगाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुट आमने-सामने आ गए। अपने-अपने नेताओं के बैनर आगे लगाने को लेकर विवाद रहा, कुछ देर के लिए अफरा-तफरी वरिष्ठ नेताओं व पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित की गईं।


