– सनातन धर्म की सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, सभी हिरासत में
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज चौराहे (Hazratganj intersection) पर उस समय राजनीतिक माहौल गरमा गया, जब समाजवादी पार्टी की छात्र सभा (SP Chhatra Sabha) के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा सनातन धर्म की सुरक्षा और धार्मिक परंपराओं के सम्मान से जुड़ा रहा।
सरकार के खिलाफ तीखे नारे
सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मौजूदा सरकार में सनातन परंपराओं और धर्माचार्यों का सम्मान सुरक्षित नहीं है, जिसे लेकर युवाओं में गहरा रोष है।
हजरतगंज चौराहे पर बढ़ा तनाव
जैसे ही प्रदर्शन तेज हुआ, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बढ़ते हुजूम और नारेबाजी को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी सपा छात्र सभा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
इको गार्डन भेजे गए प्रदर्शनकारी
हिरासत में लिए गए सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस बसों के माध्यम से इको गार्डन भेज दिया गया, जहां आगे की कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया।
युवाओं की आवाज या दमन?
प्रदर्शन के बाद सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कार्रवाई बताया। वहीं, छात्र सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सनातन धर्म और सामाजिक मूल्यों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस प्रदर्शन के बाद राजधानी की सियासत और गर्माने की संभावना है। विपक्षी दल इसे युवाओं की धार्मिक और सामाजिक चिंता से जोड़ रहे हैं, जबकि सरकार समर्थक इसे कानून व्यवस्था का मामला बता रहे हैं।


