फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली फतेहगढ़ में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी जेल चौराहा निवासी 21 वर्षीय अंशुल राठौर बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नेकपुर स्थित पूजा बैटरी हाउस के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अर्पित यादव, अंशुल कठेरिया, अम्बर ठाकुर, अमित सिंह व दीपांशु ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।
आरोप है कि सभी आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर पहले गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अंशुल राठौर ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने एकजुट होकर उसके साथ मारपीट कर दी। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग जुटे, तब जाकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना में घायल अंशुल राठौर ने कोतवाली फतेहगढ़ पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।




