लखनऊ| प्रतीक यादव द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए तलाक संबंधी पोस्ट को लेकर अब तक उनकी पत्नी और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस पूरे मामले पर जब उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे अपर्णा यादव का निजी पारिवारिक मामला बताया। डॉ. चौहान ने कहा कि अपर्णा यादव एक सक्षम महिला हैं और अपने जीवन से जुड़े निर्णय स्वयं लेने में पूरी तरह समर्थ हैं, ऐसे मामलों में आयोग की कोई सीधी भूमिका नहीं होती।
बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सभागार में समाज कल्याण विभाग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें आयोग के लगभग सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। हालांकि, उसी दिन लखनऊ में मौजूद होने के बावजूद उपाध्यक्ष अपर्णा यादव इस कार्यशाला में शामिल नहीं हुईं, जिसे लेकर भी राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा होती रही।
गौरतलब है कि प्रतीक यादव के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह पारिवारिक विवाद सार्वजनिक चर्चा में आ गया है, लेकिन अपर्णा यादव की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं महिला आयोग ने साफ कर दिया है कि यह मामला व्यक्तिगत है और इसमें किसी तरह की हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं समझी जा रही है।





