सीएम योगी के दौरे के चलते सचिन सिरोही के आवास पर पुलिस तैनात
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सचिन सिरोही को एहतियातन नजरबंद कर दिया गया है। उनके मेरठ स्थित आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सचिन सिरोही को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में उन्हें आवास से बाहर न जाने दिया जाए।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सचिन सिरोही पर कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। इन्हीं मामलों को देखते हुए प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यह कदम उठाया है।
घर से बाहर निकलने पर रोक
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नजरबंदी पूरी तरह एहतियातन और अस्थायी है, जो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी। इस दौरान सचिन सिरोही के घर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और आसपास के क्षेत्र पर भी नजर रखी जा रही है।
यति नरसिंहानंद के शिष्य बताए जाते हैं सिरोही
सचिन सिरोही को लेकर यह भी चर्चा है कि वे विवादित संत यति नरसिंहानंद सरस्वती के शिष्य माने जाते हैं। पूर्व में उनके बयानों और गतिविधियों को लेकर भी प्रशासन सतर्क रहा है।
प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी व्यक्ति या संगठन को शांति व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री के मेरठ दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और शहर में कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।





