गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल सम्पन्न, हजरतगंज में ट्रैफिक डायवर्जन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड का भव्य रिहर्सल कराया गया, जिसमें पुलिस, पीएसी और अन्य सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। रिहर्सल के दौरान परेड की टाइमिंग, अनुशासन और समन्वय का विशेष रूप से अभ्यास कराया गया।
रिहर्सल के मद्देनज़र हजरतगंज क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया, जिससे आमजन को कुछ समय के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा। पुलिस प्रशासन ने पहले से ही डायवर्जन की सूचना जारी कर लोगों से सहयोग की अपील की थी।
विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा
गणतंत्र दिवस को देखते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। विधानसभा परिसर और आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
परेड रिहर्सल और सुरक्षा व्यवस्था के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार—
हजरतगंज से विधानसभा की ओर जाने वाले मार्गों पर प्रतिबंध रहा
वैकल्पिक मार्गों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई
आपात सेवाओं को डायवर्जन से मुक्त रखा गया।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि 26 जनवरी को निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी अवश्य देख लें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों से बचें। रिहर्सल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में देशभक्ति और अनुशासन का भव्य नजारा देखने को मिलेगा, जिसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं।





