गुस्साए ग्रामीणों का हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़
अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना अमृतपुर क्षेत्र के आसमपुर गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खदान से निकल रहे बालू भरे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बालू खनन पट्टे पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विजय उर्फ कल्लू पुत्र सुरेश (उम्र लगभग 32 वर्ष) निवासी आसमपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि वह परचून की दुकान से सामान लेने जा रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पांच बच्चे हैं, घटना के बाद पत्नी मीरा का रो-रोकर बुरा हाल है।
मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने खनन पट्टे पर पहुंचकर करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं, पट्टे पर मौजूद कुछ युवकों को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया।
स्थिति बेकाबू होने पर थाना अमृतपुर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को नियंत्रित किया और पांच लोगों को हिरासत में लिया। बाद में ग्रामीणों के दबाव पर ग्राम प्रधान रमाकांत के सुपुर्द करते हुए पांचों को छोड़ दिया गया।
घटना की सूचना पर अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, संजय सिंह एसडीएम, शशांक सिंह तहसीलदार, संजय वर्मा क्षेत्राधिकारी सहित थाना राजेपुर, कादरीगेट और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।






