22 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

आगरा में डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर, 18 की मौत

Must read

आगरा। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को लगातार तीन बड़े हादसे हुए हैं। पहले पीलीभीत, फिर चित्रकूट और अब आगरा में भीषण हादसा हुआ है। आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस और पानी के टैंकर के बीच टक्कर (Collision) हो गई, जिसके बाद बस पलट गई। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सकरावा-सौरिख थाना क्षेत्र के बीच हुआ।

इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 6 की मौत आगरा में हुई है। अधिकारियों ने अब तक चार मौतों की पुष्टि की है, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 17 की हालत गंभीर है। घायल लोगों को पास के अस्पतालों में भेजा गया है, जिनमें से गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

इस हादसे के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला भी एक्सप्रेसवे पर था। मंत्री और उनके साथ के लोग तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन को सूचना दी, जिससे राहत कार्य तेज़ी से शुरू हुआ। पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पीलीभीत और चित्रकूट में भी हुए थे बड़े हादसे

इससे पहले, पीलीभीत और चित्रकूट में हुए हादसों में 6-6 लोगों की मौत हो गई थी। पीलीभीत में एक कार पेड़ से टकराई, जिसमें 6 लोग मारे गए थे, जबकि चित्रकूट में जीप और ट्रक की टक्कर में भी 6 लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article