– जानवर निकालने के रास्ते के विवाद में डंडे से की थी हत्या, लाठी बरामद
शाहजहांपुर: जनपद के थाना तिलहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त हरिसुमिरन को गिरफ्तार (arrested) किया है। अभियुक्त पर अपनी ही माता माया देवी की हत्या करने का गंभीर आरोप है। पुलिस के अनुसार, हरिसुमिरन ने अपनी माता माया देवी की डंडे (लाठी) से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
शहीद कुटी के पास से गिरफ्तारी
तिलहर पुलिस ने अभियुक्त को शहीद कुटी, थाना तिलहर क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने एक अदद लाठी भी बरामद की है, जिसका प्रयोग वारदात में किया गया था।
पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त हरिसुमिरन ने बताया कि जानवर निकालने के रास्ते को लेकर हुए विवाद के चलते उसका अपनी माता से झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में आकर डंडे से हमला कर दिया, जिससे माया देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। तिलहर पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


