– मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. विष्णु कुमार शर्मा की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
जलालाबाद: जलालाबाद बार संघ (Jalalabad Bar Association) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विष्णु कुमार शर्मा (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) रहे, जिन्होंने बार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके दायित्वों एवं संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में बार संघ के अध्यक्ष अनिल पाठक, महामंत्री अमित परमार तथा कोषाध्यक्ष राजकुमार कश्यप सहित सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था, न्यायिक मर्यादाओं और अधिवक्ता हितों की रक्षा के लिए ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
न्यायिक गरिमा और अधिवक्ता एकता पर जोर
अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. विष्णु कुमार शर्मा ने कहा कि बार और बेंच न्याय व्यवस्था के दो मजबूत स्तंभ हैं। अधिवक्ताओं की भूमिका केवल मुवक्किल की पैरवी तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में न्याय, सत्य और संविधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करना भी उनका दायित्व है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि वे बार की गरिमा और अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में अभय कुमार सिंह (सिविल जज, जूडिशियल), प्रभात राय (उपजिलाधिकारी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश श्रीवास्तव, विनोद चंद्र शर्मा, सादिक अली, संतोष शर्मा, मुनेंद्र सिंह, रजत शर्मा, नरेश राठौर, अरुण कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
बार संघ में उत्साह का माहौल
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बार परिसर में उत्साह और एकजुटता का वातावरण देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने नई कार्यकारिणी से बार संघ की समस्याओं के समाधान, अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा तथा न्यायिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई।समारोह के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दी गईं और बार संघ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।


