शमशाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम बेला सराय गजा में गली निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद बुधवार को अचानक उग्र हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट (fierce fight) में तब्दील हो गया, जिससे गांव में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार गांव की प्रधान सविता देवी पत्नी संत कुमार द्वारा गली का निर्माण कराया जा रहा है। इसी गली को लेकर एक तरफ प्रांशु पुत्र वेदराम तथा दूसरी ओर ओमकार, प्रमोद कुमार और बबलू उर्फ कारे पुत्रगण रामदुलारे के मकान स्थित हैं। गली की चौड़ाई और निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई।
मारपीट और शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। स्थिति बिगड़ती देख घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही शमशाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। बताया गया है कि एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास जारी थे। गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।


