16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

स्मृति दिवस पर डा .प्रबल को अर्पित की काव्यांजलि

Must read

फर्रुखाबाद: अपने समय के प्रसिद्ध आध्यात्मिक विद्वान (Famous spiritual scholars) एवं वरिष्ठ कवि ऐतिहासिक पंडाबाग के प्रधान पुजारी रहे स्वर्गीय डा.महेश चंद शर्मा प्रबल (Dr. Mahesh Chand Sharma Prabal) की स्मृति में उनके सेनापति स्थित निवास पर स्मृति काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रामावतार शर्मा इंदु ने की तथा संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर कृष्णकांत अक्षर ने किया।

इस मौके पर कविवर ज्योति-स्वरूप अग्निहोत्री, ब्रजकिशोर सिंह किशोर, रामशंकर अवस्थी अबोध, भारती मिश्रा , गीता भारद्वाज,निमिष टण्डन, राजेश हजेला, राजगौरव पाण्डेय, राममोहन शुक्ला, विशाल श्रीवास्तव ने काव्यांजलि अर्पित की। व्यापारी नेता संजय गर्ग ने कार्यक्रम के संयोजक संचालक व स्व., डॉक्टर शर्मा के पुत्र गोपाल शर्मा का सम्मान किया।

इस अवसर पर राजेश शर्मा ने डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा प्रबल के संस्मरण सुनाए नमन निवेदित किया । पंडित उमेश शर्मा ने भी नमन निवेदन किया। कार्यक्रम में दीपक रंजन सक्सेना अखिलेश पांडेय, प्रखर शर्मा अनुराग शर्मा हर्ष शर्मा ज्योति शर्मा व अन्य लोगों ने मौजूद कार्यक्रम को सफल बनाया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article