लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के सेक्टर-11 में 250 एकड़ भूमि पर एक अत्याधुनिक फिनटेक पार्क विकसित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को एक संपूर्ण फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो देश-विदेश की वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए एक बड़ा केंद्र बनेगा।
प्रस्तावित फिनटेक पार्क में बैंकिंग, ब्लॉकचेन, डिजिटल भुगतान, इंश्योरटेक, इन्वेस्टटेक और अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर से जुड़ी कंपनियों को एक साझा मंच मिलेगा। यहां स्टार्टअप्स के साथ-साथ स्थापित कंपनियों को भी आधुनिक बुनियादी ढांचा, तकनीकी सुविधाएं और सहयोगी वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे नवाचार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना को जमीन पर उतारने के लिए यीडा की ओर से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीपीआर के आधार पर फिनटेक पार्क के निर्माण, सुविधाओं और चरणबद्ध विकास की रूपरेखा तय की जाएगी।
फिनटेक पार्क की स्थापना से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलने के साथ ही युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है। आईटी, फाइनेंस, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में स्थानीय और बाहर से आने वाले युवाओं को नौकरी और स्वरोजगार के नए विकल्प मिलेंगे। माना जा रहा है कि यह परियोजना यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र को प्रदेश के प्रमुख तकनीकी और वित्तीय हब के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।




