लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया है। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उन्हें लगातार कमजोरी महसूस हो रही है। महंत ने बीते 36 घंटे से कुछ भी अन्न ग्रहण नहीं किया है, जिससे उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें उच्च चिकित्सा के लिए लखनऊ रेफर करने का निर्णय लिया है।
अयोध्या स्थित श्रीराम अस्पताल के सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. एस.के. पाठक ने महंत नृत्यगोपाल दास का परीक्षण किया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को ध्यान में रखते हुए उन्हें मेदांता अस्पताल, लखनऊ भेजने की सलाह दी। फिलहाल महंत चिकित्सकीय निगरानी में हैं और उनकी तबीयत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि उल्टी-दस्त की समस्या के बाद से महंत नृत्यगोपाल दास को अत्यधिक कमजोरी महसूस हो रही है और वह भोजन या तरल पदार्थ भी ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर अयोध्या के संत समाज और श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल है। ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मेदांता अस्पताल में उनका इलाज करेगी और उनकी सेहत में सुधार को लेकर सभी आवश्यक चिकित्सकीय कदम उठाए जाएंगे।





