फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक (Cooperative Land Development Bank) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया के तहत मंगलवार को दिनेश कटियार (Dinesh Katiyar) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्धारित समय के भीतर किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किए जाने से उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला चुनाव अधिकारी को नामांकन सौंपने के बाद दिनेश कटियार ने कहा कि यदि उन्हें पुनः अवसर मिला तो बैंक को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं किसान हितैषी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने दिनेश कटियार के नेतृत्व पर भरोसा जताया। नेताओं ने कहा कि कटियार का पूर्व कार्यकाल सफल रहा है और उनके अनुभव का लाभ बैंक को आगे भी मिलेगा। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल अनुशासित और सौहार्दपूर्ण बना रहा।


