फर्रुखाबाद। जनपद में एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। फतेहगढ़ कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन चौकी में तैनात दरोगा पर पत्रावली में रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में एक भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी दरोगा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार भाजपा फतेहगढ़ मंडल के नेता अमन गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वे किसी पीड़ित का शस्त्र लाइसेंस संबंधी प्रकरण लेकर फतेहगढ़ कोतवाली के सिविल लाइन चौकी इंचार्ज दरोगा रमाशंकर पांचाल के पास गए थे। आरोप है कि पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने और उसे आगे बढ़ाने के एवज में दरोगा ने उनसे ₹10,000 (दस हजार रुपये) की मांग की।

शिकायती पत्र में अमन गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि दरोगा का कहना था कि बिना पैसे लिए वे किसी भी फाइल को आगे नहीं बढ़ाते। जब पीड़ित पक्ष ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो दरोगा ने जानबूझकर पत्रावली को लंबित कर दिया और उस पर आवश्यक रिपोर्ट नहीं लगाई, जिससे पीड़ित को अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ा।

भाजपा नेता ने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यदि आरोप सही पाए जाएं तो संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

फिलहाल मामले को लेकर पुलिस प्रशासन में चर्चा का माहौल है। अब देखना यह होगा कि उच्चाधिकारी इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेते हैं और आरोपी दरोगा के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here