मोहम्मदाबाद| थाना क्षेत्र में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वन दरोगा राहुल सक्सेना द्वारा अज्ञात शिकारी के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे के क्रम में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ताजपुर चौकी प्रभारी अनिल सिकरवार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गुपुर स्थित एक बगीचे में शिकार के उद्देश्य से एक व्यक्ति मौजूद है। सूचना पर दरोगा अनिल सिकरवार ने हमराह अजय तेवतिया व अंकुल के साथ घेराबंदी कर आरोपी को मौके से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाइसेंसी बंदूक और कुछ बारूद बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोपाल पुत्र लालाराम, निवासी ग्राम सेवरो, थाना वाड़ी, जिला सवाई माधोपुर (राजस्थान) बताया। आरोपी को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
यह मुकदमा 11 जनवरी 2026 को दर्ज किया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 6/26, धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने की बात कही जा रही है।





