आधुनिक दंत उपचार की मिलेगी सुविधा
उरई, जालौन। चुरखी बाईपास स्थित बघौरा में मालती डेंटल क्लीनिक का भव्य शुभारंभ सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आमजन को दांतों से जुड़ी समस्याओं का बेहतर, आधुनिक और किफायती उपचार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगा। विधायक ने क्लीनिक संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की सुविधाएं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत प्रदान करती हैं। क्लीनिक के संचालक डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि यहां दांतों एवं मुख रोगों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार आधुनिक उपकरणों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में दांतों का एक्स-रे, नसों का इलाज, बत्तीसी दांतों का इंप्लांट, सर्जिकल एवं बिना दर्द दांत उखाड़ने की सुविधा, पीले दांतों को सफेद करना, टेढ़े-मेढ़े दांतों का उपचार, पायरिया रोग, पूरा मुंह न खुलने की समस्या, टूटे जबड़े का इलाज, दांतों की भराई, क्राउन एवं फिक्स दांत का उपचार उपलब्ध है। इन सभी उपचारों पर फिलहाल 20 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जा रही है। उदघाटन समारोह में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला बिंग की जिलाध्यक्ष सुनीता राज, दीपशिखा, बिहारी लाल, मालती देवी, लायक सिंह, देवेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, बद्री प्रसाद, ब्रज बिहारी सुंदर लाल वर्मा, मंशाराम, श्रीराम श्रीवास, पवन कुमार, सरजू प्रसाद, विनोद कुमार चतुर्वेदी, रामकुमार खरे, बलराम, धनवत, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह पाल, राजेंद्र सिंह पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।





