दिल्ली-NCR इन दिनों कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। सुबह के समय राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है और सड़क व रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। एक ओर शीतलहर का प्रकोप है तो दूसरी ओर बढ़ता वायु प्रदूषण दिल्लीवासियों के लिए दोहरी मार साबित हो रहा है।
बिगड़ते मौसम और जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, गले में खराश, खांसी और सिरदर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और सांस के रोगियों के लिए हालात अधिक गंभीर बने हुए हैं।
आज भी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया है, जो बेहद गंभीर (Severe) श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड, कम हवा की रफ्तार और प्रदूषक कणों के जमाव के कारण हालात फिलहाल सुधरने की संभावना कम है। ऐसे में लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, मास्क का प्रयोग करने और स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here