गाजीपुर। जिले के कई गांवों में बुखार के बाद 43 लोगों के दिव्यांग होने की खबर से हड़कंप मच गया है। पीड़ितों में 14 माह से 22 साल तक की उम्र के बच्चे और युवा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बुखार आने के बाद झटके (सीज़र) आए और इसके बाद कई बच्चे मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर हो गए।
सबसे अधिक असर मनिहारी, सदर और देवकली ब्लॉक में देखा गया है। इन तीनों ब्लॉकों के 15 से 20 गांवों में ऐसे मामले सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालात इतने गंभीर हैं कि कुछ माता-पिता को अपने बच्चों को रस्सी से बांधकर रखना पड़ रहा है, ताकि वे खुद को नुकसान न पहुंचा सकें।
जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने आशंका जताई है कि कुछ मामलों में कॉम्प्लिकेशन का असर हो सकता है, जबकि अन्य मामलों में किसी प्रकार के वायरल फीवर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
मामले पर राज्यपाल ने भी संज्ञान लिया है और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने दिव्यांग कल्याण अधिकारी को पीड़ित परिवारों की सूची तैयार कर सहायता सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। वहीं CMO को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर पीड़ितों का इलाज कराया जाए और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजी जाए।
प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा, फिलहाल प्राथमिकता पीड़ित बच्चों के इलाज और परिवारों को राहत देने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here