फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल (mock drill) की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 23 जनवरी को शाम 06 बजे से 02 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा। ब्लैकआउट के दौरान चिन्हित क्षेत्रों में सभी लाइटें बंद रहेंगी, वाहनों का संचालन बंद रहेगा तथा चल रहे वाहनों की लाइटें भी बंद रखी जाएंगी।
इसके पश्चात अग्निशमन कार्यालय में हवाई हमले की स्थिति में उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आग बुझाने, घायलों को सुरक्षित निकालने एवं अस्पताल पहुंचाने की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसके लिए शाम 05 बजे सभी संबंधित विभागों व कर्मियों को अग्निशमन केंद्र पर एकत्र होने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद की आपातकालीन रिस्पॉन्स टीम को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखा जाए। सभी महत्वपूर्ण स्थलों का चिन्हांकन किया जाए तथा सभी अस्पतालों एवं अग्निशमन केंद्रों के फायर हाइड्रेंट्स को चिन्हित कर लिया जाए। नगर क्षेत्र में लगे सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए गए।
इसके साथ ही एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र एवं स्काउट-गाइड के माध्यम से स्कूलों एवं कॉलेजों में छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण देने, ब्लैकआउट की प्रक्रिया और उसमें अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के प्रति जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपातकालीन स्थिति से निपटने की समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, आपदा विशेषज्ञ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


