फर्रुखाबाद: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में सोमवार 19 जनवरी 2026 को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा राजपूताना पब्लिक स्कूल में स्कूल वाहन चालकों (School vehicle drivers) को सड़क सुरक्षा (road safety) के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को विद्यालय वाहन धीमी गति से चलाने, सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करने, प्रेशर हॉर्न एवं मल्टी-टोन्ड हॉर्न का प्रयोग न करने, वाहन के सभी प्रपत्र वैध रखने, छात्रों व अभिभावकों से मृदु व्यवहार करने तथा वाहनों की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारियों एवं चालक-परिचालकों ने यातायात नियमों के पालन की सड़क सुरक्षा शपथ ली। शपथ के दौरान उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, यातायात नियमों के पालन तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य हृदयेश भी उपस्थित रहे।
एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा विद्यालय पहुंचकर स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर 01 बस को नोटिस जारी किया गया। बिना परमिट संचालित पाई गई 01 स्कूल बस को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त, अभियान के दौरान 04 ओवरलोड ट्रकों को सीज करते हुए 1.09 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं 01 बिना परमिट ट्रक को सीज कर 41 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया।
आज की कार्रवाई में कुल 11 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1.95 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की सघन जांच एवं जागरूकता अभियान जारी रहेंगे।


