नवाबगंज (फर्रुखाबाद): नवाबगंज थाना क्षेत्र के चाँदपुर गांव (Chandpur village) में सोमवार को एक विकासात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सुशील कुमार शाक्य, विधायक अमृतपुर ने दो नवनिर्मित सड़कों का विधिवत लोकार्पण किया। इन सड़कों में 1600 मीटर डामर मार्ग और 200 मीटर सीसी मार्ग शामिल हैं। चाँदपुर से फर्रुखाबाद (Farrukhabad) मार्ग तक 1600 मीटर लंबी डामर सड़क का निर्माण मंडी परिषद द्वारा कराया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 1.20 करोड़ रुपये बताई गई। वहीं, सुधीर की दुकान से महिपाल शाक्य के घर तक 200 मीटर लंबा सीसी मार्ग विधायक निधि से 17.46 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुशील कुमार शाक्य ने घोषणा की कि चाँदपुर से बाँसमई तक सड़क निर्माण कार्य अगले छह महीनों में पूर्ण करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सुरक्षित रखने के लिए वर्तमान सरकार को बनाए रखना आवश्यक है। विधायक ने जनता द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का भरोसा भी दिलाया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभासद शिव मंगल सिंह ने विधायक से चाँदपुर से बाँसमई तक सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का आग्रह किया। नगर पंचायत चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 से पहले जनप्रतिनिधि केवल मंचों तक सीमित रहते थे, जबकि अब नवाबगंज विकास का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरा है। उन्होंने विधायक के सहयोग से नवाबगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिलने की बात भी कही।
भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज ने कहा कि नवाबगंज में वास्तविक विकास 2017 के बाद ही देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि पहले सड़कों की बदहाली और जलभराव के कारण आवागमन मुश्किल था, लेकिन अब क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है।
कार्यक्रम में चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत, मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित, उखरा के पूर्व प्रधान अरविंद दीक्षित, शिव मंगल सिंह, शिव प्रताप, प्रधान अभय राज, संजीव गुप्ता, हेमसिंह लोधी, अरविंद राजपूत, पवन कठेरिया और विवेक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


