फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन (Farrukhabad Junction railway station) के पश्चिम दिशा में स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 155-A के पास चल रहे रेलवे निर्माण (Railway construction) कार्य के कारण आसपास के मोहल्लों में गंभीर जलनिकासी संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि रेलवे द्वारा बिना वैकल्पिक नाली/ड्रेनेज की व्यवस्था किए निर्माण कराए जाने से लगभग 300 घरों का पानी रेलवे सीमा की ओर ही जा रहा है, जिससे घरों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
पीड़ितों के अनुसार, यह आबादी पिछले 45 वर्षों से यहां निवास कर रही है। उस समय रेलवे सीमा की स्पष्ट जानकारी नहीं थी और वर्षों से घरों का पानी इसी दिशा में निकलता रहा है। अब रेलवे द्वारा सीमा में घरों की ओर दीवार/बाउंड्री बनाए जाने से पानी का निकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के समाधान हेतु पूर्व में माननीय सहायक मंडल अभियंता, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर, बरेली को प्रार्थना पत्र दिया गया था। निरीक्षण के बाद समस्या के समाधान का आश्वासन भी मिला, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निराधार आरोप लगाकर शिकायत कर दी गई, जिसके बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई।
ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे निर्माण से उनकी दैनिक जीवन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। घरों में गंदा पानी भरने से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों ने प्रशासन और रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल वैकल्पिक जलनिकासी व्यवस्था कराई जाए, ताकि वर्षों से बसे परिवारों को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को विवश होंगे।


