मुरादाबाद पति, परिवार और मासूम बच्चों को छोड़कर महिलाओं के प्रेमियों के साथ फरार होने की घटनाओं में अचानक तेजी देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में महज चार दिनों यानी करीब 100 घंटों के भीतर ऐसे चार मामले सामने आने से स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन दोनों ही हैरान हैं। ताजा मामलों में दो और विवाहित महिलाएं अपने पति और परिवार को छोड़कर प्रेमियों के साथ चली गईं, जिसके बाद पीड़ित पतियों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मझोला थाना क्षेत्र के एक मामले में पति ने आरोप लगाया है कि ‘चाऊ की बस्ती’ निवासी सनी नामक युवक काफी समय से उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने प्रभाव में ले रहा था। 16 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे सनी कथित तौर पर उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया। काफी खोजबीन के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया। मझोला थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सनी के खिलाफ अपहरण और बहला-फुसलाकर ले जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
दूसरा मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला अपने छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति के अनुसार, गांव का ही रहने वाला हरेंद्र उसके घर आता-जाता था और इसी दौरान उसने उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया। सात जनवरी को पति के घर से बाहर जाने पर आरोपी महिला को लेकर फरार हो गया। मूंढापांडे थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
चार दिन में चार घटनाओं ने सामाजिक ताने-बाने और पारिवारिक मूल्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन महिलाओं को सुरक्षित बरामद करना और किसी भी अनहोनी को रोकना है। अधिकारियों का कहना है कि सभी मामलों में तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर महिलाओं को उनके परिजनों से मिलाया जाएगा।





