फर्रुखाबाद| चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों और जनहानि को रोकने के उद्देश्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी फर्रुखाबाद के तत्वावधान में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से आयोजित इस रैली को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से आमजन को चाइनीज मांझे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया और इसके प्रयोग से दूर रहने की अपील की गई।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि चाइनीज मांझा न केवल मानव जीवन के लिए घातक है, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है। पतंगबाजी के दौरान इस घातक मांझे से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और कुछ की जान भी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया गया है और इसके बावजूद इसका प्रयोग कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आगे बढ़ी। हाथों में बैनर और तख्तियां लिए रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी, स्वयंसेवक और आमजन “चाइनीज मांझा छोड़ो, सुरक्षित पतंग उड़ाओ” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते नजर आए। रैली में शामिल लोगों ने दुकानदारों से भी अपील की कि वे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री न करें।
इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाया जा सके। रैली में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी से अपील की गई कि वे स्वयं भी चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here