कुशीनगर। दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तरयासुजान थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला गांव में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अरुण शर्मा के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी नेहा भारती की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ने नवंबर 2025 में प्रेम विवाह किया था। ग्रामीणों के मुताबिक शादी के कुछ ही महीनों बाद से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगा था। रविवार देर रात विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अरुण शर्मा ने सब्जी काटने वाले धारदार हथियार से नेहा का गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अरुण ने उसी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
काफी देर तक घर से कोई हलचल न होने पर आसपास के लोगों को शक हुआ। परिजन और ग्रामीण जब घर के अंदर पहुंचे तो कमरे के फर्श पर खून से लथपथ नेहा का शव पड़ा मिला, जबकि पास ही अरुण शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ था। गांव में चर्चा है कि दोनों की शादी परिवार की सहमति के बिना हुई थी, जिसको लेकर पहले से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही तरयासुजान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद से गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।


