लखनऊ।  प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में राष्ट्र गौरव महापुरुषों के सम्मान को नई ऊँचाई मिली है। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के फायर ब्रांड नेता राघवेंद्र सिंह राजू ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद बस स्टैंड पर स्थापित की जा रही राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की अश्वरोही प्रतिमा का शीघ्र अनावरण किया जाएगा। इस संबंध में मुकेश राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फर्रुखाबाद आगमन का निमंत्रण भी दिया जा चुका है।
इसके अलावा फर्रुखाबाद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त से भी इस विषय पर वार्ता हो चुकी है।
बस स्टेशन का नाम भी महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की मांग
राघवेंद्र सिंह राजू ने बताया कि फर्रुखाबाद बस स्टेशन का नाम महाराणा प्रताप बस स्टेशन किए जाने की मांग परिवहन मंत्री के समक्ष भी रखी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में महापुरुषों के सम्मान से जुड़े प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई हो रही है।
जयवीर सिंह की अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन मंत्री और कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में महापुरुषों और जननायकों की प्रतिमाएं स्थापित कराने में अग्रणी भूमिका निभाई है। फर्रुखाबाद की मांग भी अब पूरी हो चुकी है और वहां प्रतिमा का अनावरण शीघ्र होगा।
नीम करोली बाबा की प्रतिमा का भी होगा अनावरण।
राघवेंद्र सिंह राजू ने बताया कि 5300 वर्ष प्राचीन महाभारतकालीन माता गुरगांव देवी मंदिर में नीम करोली बाबा की प्रतिमा का भी अनावरण प्रस्तावित है। संस्था के अध्यक्ष अशोक रस्तोगी की भावना है कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहें और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।
लखनऊ में राणा सांगा की प्रतिमा व मार्ग नामकरण की मांग
उन्होंने मांग की कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने स्थित चौराहे पर राणा सांगा की प्रतिमा स्थापित की जाए, ताकि उनके शौर्य और इतिहास से नई पीढ़ी प्रेरणा ले सके।
इसके साथ ही जेपीएलिंग–दैनिक जागरण रोड का नाम राणा सांगा मार्ग रखे जाने की मांग भी दोहराई गई, जिसे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लंबे समय से उठाती आ रही है।
आगामी कार्यक्रमों की जानकारी
प्रेस को संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंह राजू ने बताया कि—
24 जनवरी को आगरा में ब्रज प्रदेश की समीक्षा बैठक होगी
15 फरवरी को लखनऊ में अवध प्रदेश की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
22 मार्च को गोरखपुर में बड़ा कार्यक्रम होगा,
29 मार्च को रामपुर और मुरादाबाद में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इतिहास, परंपरा और राष्ट्र गौरव को सम्मान देने की परंपरा मजबूत हो रही है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here