लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों की समस्याएँ सुनीं। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याएँ रखीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन-समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के समाधान में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जनता दर्शन में भूमि विवाद, राजस्व, पुलिस, आवास, पेंशन, चिकित्सा और प्रशासनिक समस्याओं से जुड़े प्रकरण प्रमुख रूप से सामने आए। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को त्वरित राहत देना है।





